इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। श्री चौहान ने बताया कि यह सभी 48 लोग नेगेटिव थे। लेकिन आसपास या परिवार में कोरोने पॉजिटिव मरीज पाए जाने से इन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था। आज जब यह वापस टाट पट्टी बाखल पहुंचे तो यहां के लोगों ने तालियां बजाकर इन सब का स्वागत किया। वही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच टाट पट्टी बाखल के 48 नागरिक आज राऊ स्थित क्वारंटाइन सेंटर से वापस अपने घर में ख़ुशी ख़ुशी लौटे। नन्हें कदमों की ख़ुशी आप भी देख सकते हैं वही अपर कलेक्टर श्री विशाल चौहान ने इन्हें पौधे भेंटकर भविष्य में स्वस्थ और खुशहाल रहने की शुभकामनाएं दी।