इंदौर मध्यप्रदेश 21 अप्रैल 2020
प्रदेश व इंदौर में कोरोना वाइरस के चलते जिस तरह हालात बने हुए है ऐसे में क्षेत्रीय समाजसेवी व वार्ड क्रमांक 23 के पूर्व पार्षद रूपकुमार सुनहरे द्वारा क्षेत्र के एक एक घर मेलोगो तक राशन पहुचाने का कार्य किया जा रहा है ,मोके पर पहुंचे bjp महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि lockdown में हम जनता की परेशानीयो में दिन रात शहर की गलियों में डटे है व जल्द ही हम सब मिलकर इंदौर को स्वच्छता की तरह जीरो कोरोना में भी NO.1 सिटी बनाएंगे ।