
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों और लॉकडाउन को धीरे-धीरे ही हटाया जाए.
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी ऐसे वक़्त में आई है जब कई देश अपने यहां से या तो लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रहे हैं या आंशिक रूप से पाबंदियां हटा चुके हैं.
डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि अगर हड़बड़ी में और सही समय से पहले लॉकडाउन हटाया गया तो ये कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है.
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिमी-प्रशांत) ताकेशी कसाई ने कहा, “कम से कम जब तक कोई वैक्सीन नहीं बन जाती या कोई इलाज नहीं ढूंढ लिया जाता, लॉकडाउन हमारे लिए ‘न्यू नॉर्मल’ हो जाना चाहिए क्योंकि इससे फ़ायदों के प्रमाण मिले हैं।