
गूगल ने क्रोम ब्राउज़र के लिए चेतावनी जारी की है.
नए अपडेट में सिक्योरिटी फिक्स और रिवॉर्ड के साथ एक नोट शेयर किया है. इसमें बग के चलते डेटा के हैक होने का खतरा बढ़ गया है.
नए अपडेट में सिक्योरिटी फिक्स और रिवॉर्ड के साथ एक नोट शेयर किया है. सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट सोफोज़ के हवाले से गूगल ने बताया कि क्रोम ब्राउज़र में सिक्योरिटी को लेकर कुछ खामी पायी गई है. इसमें बग के चलते डेटा के हैक होने का खतरा बढ़ गया है. गूगल ने अपने नोट में बताते हुए कहा कि जब तक ज़्यादा से ज़्यादा लोग नया अपडेट फिक्स अपडेट नहीं करते, तब तक बग ऐक्सेस और लिंक तक पहुंच प्रतिबंधित रखी जा सकती है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एक साथ 256 लोगों को भेजें Message, नहीं बनाना पड़ेगा Group)
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि नया अपडेट आने वाले कुछ दिन या हफ्ते में रोलआउट हो जाएगा. क्रोम के नए अपडेट के बारे में आप ब्राउज़र पर मौजूद 3 डॉट पर क्लिक करके पता कर सकते हैं. इसके लिए About पर जा सकते हैं.जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने गूगल ने Chrome 81 वर्जन पेश किया है, जिसमें ‘Tab Group’ फीचर दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- Vodafone का ग्राहकों को बड़ा झटका! बंद हुए ये तीन पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान)
सिक्योरिटी के चलते इस ऐप पर लगाई रोक
इसके अलावा गूगल ने सिक्योरिटी को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने कर्मचारियों को जूम ऐप का इस्तेमाल करने से रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google ने बीते हफ्ते अपने सभी कर्मचारियों को ऐप को बैन करने के बारे में एक ईमेल भेजा है. Google ने Work From Home के दौरान अपने कर्मचारियों से कहा कि जिस किसी ने भी अपने सिस्टम पर जूम ऐप को इंस्टॉल किया है, जल्द ही सॉफ्टवेयर काम नहीं करेगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 1:45 PM IST