देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से करीब 125 किलोमीटर की दूर पालघर में रविवार को तीन लोगों को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. यह अफवाह फैली थी कि तीन लोग किडनी सहित प्रमुख अंग निकालने के लिए बच्चों का अपहरण कर रहे हैं, इसके बाद गुस्साए लोगों ने लाठी-पत्थरों से इन तीन निर्दोष लोगों पर हमला करके उनकी जान ले ली.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है कि पालघर में तीन लोगों की मॉब लिंचिंग (Palghar Mob Killing) के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं आर वे जेल में हैं. मुख्यमंत्री ने आज मीडिया को बताया कि उन्होंने इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union home minister Amit Shah) से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि वह खुद इस मामले को देखेंगे. गौरतलब है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से करीब 125 किलोमीटर की दूर पालघर में रविवार को तीन लोगों को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. यह अफवाह फैली थी कि तीन लोग किडनी सहित प्रमुख अंग निकालने के लिए बच्चों का अपहरण कर रहे हैं, इसके बाद गुस्साए लोगों ने लाठी-पत्थरों से इन तीन निर्दोष लोगों पर हमला करके उनकी जान ले ली.
मारे गए लोगों में से दो साधु हैं जबकि तीसरा उस कार का ड्राइवर था जिसमें वे यात्रा कर रहे थे. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे. जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था. गढ़चिंचल गांंव से आए दिल को दहला देने वाले वीडियो में साफ नजर आया कि स्थानीय लोगों ने लाठी और पत्थरों से लैस होकर एक पुलिस दल पर भी हमला किया क्योंकि उन्होंने इन तीन लोगों को बचाने की कोशिश की थी.
हमले के वीडियो में एक आदमी को “ओये, इसको मरो” चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. इसमें एक 70 वर्षीय शख्स को मारपीट करने वाले लोगों से अपने जीवन के लिए भीख मांगते देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीण पुलिस की गाड़ी पर हमला करते हैं, सकी खिड़कियों और विंडशील्ड को चकनाचूर कर देते हैं.