
आरोग्य सेतु एक कोरोना ट्रैकर ऐप है.
Aarogya Setu ऐप के ज़रिए लोग अपने लक्षणों की जांच कर सकते हैं. साथ ही अगर कोई करोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है तो उसके संपर्क में आए लोगों का पता चल सकता है.
प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आरोग्य सेतु ऐप के 6 करोड़ यूज़र्स यह दिखाते हैं कि हर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 से जंग कर रहा है. भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई से दुनिया को रास्ता दिखा रहा है.’
(ये भी पढ़ें-क्या घर में AC चलाने से फैलता है कोरोना वायरस? यहां जानें कितना सच है ये दावा)
60 million users for #AarogyaSetuApp also reflects the commitment with which every Indian is fighting #Covid_19 shoulder to shoulder under the leadership and guidance of PM @narendramodi Ji.
India is showing way to the world with our fight against this Pandemic. pic.twitter.com/Y5SriHhMag— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 18, 2020
इसके अलावा MeitY मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरोग्य सेतु के डाउनलोड से जुड़ी यह जानकारी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों की भी तारीफ की.
जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के दौरान अपनी 7 बड़ी बातों में Aarogya Setu App का भी जिक्र किया है और सभी को इसे डाउनलोड करने की बात कही.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एक साथ 256 लोगों को भेजें Message, नहीं बनाना पड़ेगा Group)
आरोग्य सेतु ऐप में करोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है. इस ऐप में यूज़र आसपास में मिलने वाली सहायता के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं. इस ऐप में GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 4:26 PM IST