इन्दौर 19 अप्रैल 2020
जुनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई वहीं इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना वायरस से पीड़ित जूनी इंदौर के टीआई देवेंद्र कुमार की दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आ गई थी, लेकिन देर रात अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। इंदौर रेंज के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने देवेंद्र कुमार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान डीआईजी ने कहा कि देवेंद्र कुमार की मौत से पुलिस विभाग में एक या पुरणीय क्षति हुई है। वही शहर के रामबाग मुक्ति धाम पर उनकी अंतिम क्रिया की गई। जहा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं देवेंद्र कुमार की मौत पर आईजी विवेक शर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिना मांगे मृतक के परिवार को आर्थिक व सामाजिक सहायता दी है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस कर्मी का हर एक सिपाही और पुलिस महकमा उनके परिवार को उनकी कमी महसूस नहीं होने देगा