इन्दौर 19 अप्रैल 2020
कोरोना महाजंग में शहीद हुए इंदौर के जाबाज टीआई देवेंद्रजी को dig ने पूरे विभाग की ओर से दी श्रद्धाजली
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जूनी इंदौर टीआई देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी की हुई मौत।
इंदौर के जूनि इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल एडमिट थे , उन्हें 30 मार्च को एडमिट किया ।