18 अप्रैल 2020

इंदौर प्रेस क्लब से प्रेरित होकर देपालपुर प्रेस क्लब द्वारा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए क्षेत्रीय पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मार्क्स, सैनिटाइजर, ग्लॉगब्स, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा उपलब्ध करवाई गई, दवा को लेने की सलाह भी दी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप यादव का कहना है कि शिवराज सरकार केवल शासन प्रशासन के अधिकारियों के ही स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हर वे सुविधा उपलब्ध करवा रही है जो उन्हें आवश्यकता लगने पर यह संक्रमण फैलने पर बचा जा सकता है। सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए तो व्यवस्था की है लेकिन पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कोई आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं की गई है यह सरासर गलत है हमने स्वास्थ्य विभाग की मदद से देपालपुर के पत्रकार, डॉक्टर, शिक्षक, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, पुलिस अधिकारी, न्यायाधीशों व समाजसेवियों के घर जाकर मार्क्स, सैनिटाइजर, ग्लॉगब्स, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा उपलब्ध करवाई गई। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को लेने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन, नसुस थाना संयोजक रमेशचंद्र राठौर, श्रीराम बारोड़, प्रेस क्लब सचिव संदीप सेन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रबुद्धजनों को स्वास्थ्य सामग्री प्रदान की गई।