इंदौर – कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी को रोकने के लिए पी एम मोदी द्वारा लॉक डाउन का एलान किया लेकिन कुछ लोक बिना कोई काम के सड़को पर घुमते रहते है जिससे उनकी जान तो खतरे में रहती है साथ ही दूसरों को भी खतरा रहता है इसी बात की जागरूकता के लिए आज एमजी रोड पुलिस के जवान जवहार सिह को यमराज की पोशाख पहनकर लोगो को समझाया कि अगर आप बिना वजह सड़को पर घूमोगे तो जान का खतरा है और आप बीमारी की चपेट में आसकते है फिर यमराज आपको लेजाएँगे लॉक डाउन में पुलिस द्वारा लोगो को समझने को ओर भी कई प्रयास किये है जैसे गाना गाकर जिंदगी की एहमियत समझाई लेकिन इस तरह का ये प्रयोग इंदौर में पहली बार हुआ फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज़ नही आते है