![](https://timenews.today/img/2020/04/IMG-20200417-WA0076-1024x902.jpg)
अभिषेक रघुवंशी की रिपोर्ट
इंदौर। कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को हर जगह भोजन व राशन पहुंचाया जा रहा है। यह कार्य इंदौर के सांसद द्वारा संस्था लोक संस्कृति मंच की टीम के माध्यम से बस्तीयो, कालोनियों में जाकर यह काम किया जा रहे है। सांसद शंकर लालवानी की टीम जरूरतमंदों की कोशिश करने मे हर समय लगी हुई है। सांसद लालवानी का संकल्प से किसी को भी इस विपदा में भूखा न सोने दिया जाए। पूरी टीम पहले दिन से पूरे जोश के साथ भोजन व राशन वितरण में लगी हुई है। आगे भी जब तक लॉक डाउन इंदौर में रहेगा और ऐसी विषम परिस्थितियों जब तक सामान्य न हो जाती हैं, टीम-शंकर हर संभव चिकित्सा – भोजन – राशन आदि सहायता जरूरतमंद लोगो तक पहुचायेंगी।
इंदौर में कोरोना को लेकर सर्वप्रथम इंदौर सांसद ने बैठक लेकर सभी को आगाह किया था, व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । *लोक संस्कृति मंच व साथी सांसद लालवानी के नेतृत्व में रोजाना लगभग 3000 भोजन पैकेट व 250 राशन के थैले बाट रहे है यह सामग्री देते वक्त सोशल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखा जा है। इसके अलावा दवाइयां व जो संभव चिकित्सा सहायता है ,वो भी पहुचा रहे है । सांसद की टीम न सिर्फ इंदौर बल्कि देश के अन्य शहरों में भी अपने साथियों व समाज सेवियों से संपर्क कर उनके क्षेत्रो में मदद पहुँचा रही है । जल्द ही सांसद लालवानी द्वारा ओर योजनांतर्गत वितरण किया जाएगा ।