17 अप्रैल 2020

पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस भारत में भी मजबूती से अपने पैर पसार रहा है साथ ही इंदौर में भी काफी तेजी से कोरोना मरीज की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है,,,,,,,, शासन प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगातार काम करने के बाद भी इस वायरस पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं वही इस महामारी को लेकर आज इंदौर के ड्रेनेज सफाई कर्मियों ने भी अपने अधिकारियों और झेड़ो को कोरोना पेशेंट के कमरों की सफाई के लिए सफाई से मना कर दिया जिसको लेकर नाराज अधिकारियों ने सफाई कर्मियों पर दबाव बना रहे और उन्हें कहा कि आपकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है आप लोग घर जाए ऐसे में अब नाराज ड्रेनेज कर्मचारि हड़ताल की बात रहे है।
इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों को मर्दन गार्डन में रखा गया है वहां पर लोगों को दबाव बनाया जा रहा है कि कोरोना मरीजों के कमरों की सफाई करें लेकिन हम ड्रेनेज सफाई के कर्मचारी हैं अधिकारियों को कहा कि यह हमारे डिपार्टमेंट नहीं है फिर भी वह नहीं माने,,,,, सफाई कर्मी ने कहा कि वह हेल्थ डिपार्टमेंट से संबंधित है झेड़ो और अधिकारी हम पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि उस क्षेत्र में आपको जाना पड़ेगा नहीं तो आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा जिसका हम सभी ड्रेनेज कर्मचारियों ने विरोध किया कर्मचारी का कहना है कि जिस संबंधित डिपार्टमेंट का काम है उन्हें उस काम पर लगा दीजिए हमारे पास कोई साधन भी नहीं है ना ग्लब्ज है ना सैनिटाइजर है अभी तक निगम ने हमारे बचाओ ओर सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की है,, साथ ही बताया कि खजाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा करोना के नए मरीज मिल रहे हैं और ऐसी जगह पर हम बिना सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं इसके बाद भी अधिकारी हमें कॉपरेट नहीं कर रहे हैं जिसका हम सभी ड्रेनेज कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। आगे कर्मचारी ने बताया कि अगर किसी भी कर्मचारी पर यदि कार्रवाई होती है तो हम उसके विरोध स्वरूप हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे हमारे सभी लोग इस्तीफा दे देंगे उन्होंने बताया कि इंदौर के 5 वार्ड के दरोगा और 5 वार्ड के सफाई कर्मी लगभग पचास कर्मचारी है,,,,सुपरवाइजर अजय के झूठे फोन आने पर सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हमें किड मिल जाए तो हम सफाई करने के लिए तैयार है फिर उन्हें कहा कि ड्रेनेज साफ करने के साथ ही आपको कोरोनावायरस के मरीजो के कमरों की भी साफ करना होंगे,,,, ड्रेनेज सफाई ने कहा कि यह हमारा काम नहीं है जिसका हम सभी कर्मचारी ने विरोध किया,,,झेडो अधिकारियों ने कहा कि आप लोगो की सेवाएं समाप्त कर दी जा रही है और आप लोग सभी घर जाएं ।