
17 अप्रैल 2020
इन्दोर शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है गुरुवार को दिल्ली से आई रिपोर्ट ओर एमजीएम मेडिकल कालेज की रिपोर्ट के बाद इन्दोर का आंकड़ा 707 से बढ़कर 842 पर जा पहुच है वही गुरुवार को कोरोना के चलते आठ लोंगो की मौत हो गई है
वहीजिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है हालांकि इन्दोर सीएचएमओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिन लोंगो की पोजोटिव रिपोर्ट आई है उन्हें पहले से ही कोरोनटाइन किया जा चुका था जिससे उनसे किसी ओर व्यक्ति को सकर्मित नही किया है वही जड़िया ने बताया कि जिन मरीजो की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है यह वह लोग है जो अपने परिजन पड़ोसी या रिश्तेदार से सकर्मित हुवे थे पॉजिटिव मरीज कोई नया नही मिला है पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आईशोलेट कर दिया गया है और इलाज शुरू कर दिया है