
तुकोगंज टीआई ने सुनाया गीत पुलिसकर्मियों का किया उत्साहवर्धन वही आईजी विवेक शर्मा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम गीत हम गाएंगे कोरोनो तुम्हे हराएंगे के तहत गुरुवार को तुकोगंज टीआई श्निर्मल श्रीवास द्वारा जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत हैगीत गाकर पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।