कोल्लम. ये ऐसी घटना है जो आपके दिल को झकझोर कर रख देगी. लॉकडाउन (Lockdown) में एक बेटा अपने बीमार पिता को गोद में लेकर घंटों पैदल चलता रहा. दरअसल जिस ऑटो से वो हॉस्पिटल से वापस आ रहे थे उसे पुलिसवालों ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. ये घटना केरल की है. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने पैदल चलने को मजबूर किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के पुनालूर में एक शख्स अपने 65 साल के पिता को अस्पताल से वापस लेने गया था. बुधवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ऐसे में बेटा उन्हें एक ऑटोरिक्शा में घर वापस ला रहा था लेकिन रास्ते में पुलिसवाले ने ऑटोरिक्शा रोक दिया. कहा गया कि लॉकडाउन में वो ऑटो से नहीं जा सकते. बीमार शख्स के बेटे ने पुलिसवालों को आगे जाने देने को लेकर गुहार भी लगाई. उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए. लेकिन पुलिस वाले नहीं माने. लिहाजा वो अपने पिता को गोद में लेकर करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलते रहे.