अगर आप भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं तो ठगी से बचने के लिए कुछ बातों का ज़रूर ध्यान रखें…
महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 49 वर्षीय एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक होटल का विज्ञापन देखा और उसमें दिए हुए फोन नंबर पर कॉल करके खाने का ऑर्डर लेने के लिए कहा. इस पर होटल के कर्मचारी ने उसे एक लिंक भेजा और उस पर अपना नाम और अन्य विवरण भरने को कहा.
उसने कहा यह विवरण भरना जरूरी है, क्योंकि इससे अगली बार ग्राहक के द्वारा ऑर्डर आने पर होटल को उनका नाम पूछने की आवश्यकता नहीं होती और कुछ मिनटों में खाना उनके दरवाजे पर पहुंच जाता है.इस महिला ने जब लिंक ओपन किया तो उस पर डेबिट कार्ड की जानकारी भी पूछी गई थी जिसे इस महिला ने भर दिया. उसके बाद उस होटल से फिर फोन आया कि आपको 4 अंकों का एक नंबर कन्फर्मेशन के लिए आयेगा. इस नंबर के भरने के बाद आपको जो ऑर्डर देना है आप दे सकती हैं.
इसके बाद महिला खाने की लिस्ट तैयार करने लगी तब तक उसे एक के बाद एक 5 SMS आए, जिसमें उसके खाते से 49 हजार 954 रुपये निकालने की सूचना दी गई थी. इसके बाद महिला की समझ में आया कि उसे ठग लिया गया है और उसने तुरंत एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में जाकर इस अपराध के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. अब क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है.
आप न करें ऐसी गलती
कभी भी हर विज्ञापन पर यकीन न करें. साथ ही अगर आपने कहीं कॉल करके खाना ऑर्डर किया भी है तो अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी कंपनी कभी भी आपके फोन पर आया हुआ OTP नहीं मांगती है, तो उसे कभी किसी के साथ न शेयर करें.
First published: April 15, 2020, 7:33 AM IST