इन्दौर 16 अप्रैल 2020

इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 696 पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 39 हो गया है।मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो 1400 लोगों को कोरोटाइन में रखा गया था।जिन की अवधि पूरे होने पर ज्यादातर लोगों को छोड़ दिया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने बताया कि इंदौर से भागे 8 लोगों में 5 गिरफ्तारी हो गई है।शेष को पकड़ना अभी बाकी है।उन्होंने बताया कि भागने वाले मरीजों को पता चला था कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है और उन्हें और 14 दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा इस डर से वह मौके से भाग निकले।लेकिन सीएसपी द्वारा काउंसलिंग के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया और अपना इलाज कराने को तैयार हैं।
इन्दौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में लगतार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में इन्दौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के क्योरिटीन सेंटर से पांच लोगो भाग गए ,बता दे राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के एक सेंटर में बीस से अधिक लोगो को रखा गया था जिसमे से कुछ लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजीटीवी आई थी जब इसकी जनाकारी क्योरोटिन सेंटर में रह रहे अन्य लोगो तक पहुची तो उसमें से पांच लोग निकल कर फरार हो गए ,बताया जा रहा है जो पांच लोगों निकल कर फरार हुए है वह रानीपुरा क्षेत्र के रहने वाले और रानीपुरा वही क्षेत्र है जहाँ सबसे अधिक कोरोना पाजीटीवी मरीज मिले है जिसके कारण कई पूरे रानीपुरा को क्योरोटिन किया हुआ है। अतः पांच लोगों का अचानक से वहां से निकल जाना कई लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। फिलहाल सूचना पर एसपी भी क्षेत्र में पहुचे और पांचों की तलाश शुरू की। बता दे इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी जब आइसोलेट किये गए लोग इस तरह से फरार हो गए।फिलहाल फरार हुए लोगो को पुलिस कब तक तलाशती है।