
उज्जैन – उज्जयनी सेवा समिति के संयोजक घनश्याम जी पटेल द्वारा बताया गया कि आज DJ श्री कुलकर्णी जी द्वारा अमृत वितरण सेवा का शुभारंभ 100 दूध के पेकेट्स 500ml के पेरा लीगल स्वयं सेवकों को दे नवजात 3 साल तक के बच्चों को वितरण हेतु दे अमृत वितरण सेवा की शुरुआत की है।उज्जयनी सेवा समिति के संरक्षक श्री मानसिंगका जी ने DJ श्री कुलकर्णी जी को इस उत्तम योजना शुरू करने पर साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी।आदरणीय श्री मानसिंगका जी ने छोटे छोटे नन्हे बच्चों हेतु दूध प्रदान प्रदान करने की इस अमृत वितरण योजना हेतु 1,00,000/– एक लाख रुपये प्रदान कर इस योजना को आगे बढ़ाने का सुझाव दे कल से 500 के स्थान पर 1000 एक हज़ार 200ml के दूध पैकेट वितरण करने का आग्रह कर उसमे आवश्यक अतिरिक्त राशि श्री एम पी मानसिंगका चैरिटीज की और से प्रदान करने की भी सहमति प्रदान की है।उज्जयनी सेवा समिति के वरिष्ठ संचालक पीथमपुर सी एस पी श्री हरीश मोटवानी जी ने भी 11000 /-ग्यारह हजार रुपये का सहयोग किया है।
कल दिनांक 16 अप्रैल से 1000 दूध के पेकेट्स का वितरण भी उज्जयनी सेवा समिति की भोजन पेकेट्स वितरण सेवा के साथ किया जाएगा।इसमे 500 दूध पेकेट्स का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरा लीगल स्वयं सेवियों द्वारा भोजन पेकेट्स के साथ किया जाएगा।तथा 500 दूध पेकेट्स की वितरण सेवा उज्जयनी सेवा समिति के सदस्यो एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा वितरण हेतु अधिकृत सेवा संस्थाओ के सहयोग से किया जाएगा