15 अप्रैल 2020 सिंगरौली मध्यप्रदेश
कोरोना वायरस से सुरक्षित घरों में रहने के लिए सरकार की ओर से लॉक डाउन चल रहा है। उसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ग्रामीण बेखौफ होकर इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हुए सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में वितरण के समय कहीं लाइन तो कहीं झुंड के रूप में लोग खड़े रहकर राशन ले रहे थे ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन होते हुए भी चाय, किराना व राशन की दुकानों पर लोग खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन कर रहे हैं वहीं अधिकांश दुकानदार लोभ – लालच में पड़ने लगे जिसके चलते उनकी दुकान की शटर हमेशा आधी खुली रहती है और कई दुकानों के गेट तो अधिक दबाव वाले समय पर अंदर वाले गेट से भीड़ के रूप में खरीदारों को सामान देते रहते हैं। अधिकतर दुकानों पर देखा गया है कि जब पुलिस की गाड़ी फेरी लगाती है उस समय के लिए ही दुकानों को बंद किया जाता है कई बार पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हीं दुकानदारों को कई बार दंडित कर दुकानों को बंद करवाया है उसके बाद भी लोभी दुकानदारों का लगाव जो खुलेआम लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों की थोड़ी सी बिक्री के लिए धज्जियां उड़ा रहे हैं।