तुकोगंज थाना क्षेत्र के लैंटर्न चौराहे पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिसकर्मियों ने आने जाने वाले वाहनों की जांच की। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकले कुछ युवकों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें चौराहों पर ड्यूटी पर लगाया। थाना प्रभारी के अनुसार आईजी साहब द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है वहीं लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि वह घर से बाहर ना निकले ओर लॉक डाउन का पालन करे । क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है चौराहों पर तैनात पुलिस जवान मां से गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वाले 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।