मुम्बई से निखिल सोनी की रिपोर्ट

महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि विधायक ने लॉकडाउन का कथित उल्लंघन किया और संविधान निर्माता डॉ बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उस स्थान पर गए, जहां उनकी प्रतिमा स्थापित है।
पुलिस इंस्पेक्टर मनीष ठाकरे ने बताया कि राणा और अन्य लोगों ने इरविन स्क्वायर तक पहुंचने के लिए, लॉकडाउन की वजह से आवाजाही रोकने के वास्ते पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटा दिया। विधायक ने वहां आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 178 पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।