
इंदौर 14 अप्रैल 2020
इंदौर शहर में कोरोनावायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं जहां अब स्थिति 400 के पार जा पहुंची है ऐसे में लोग घरों में बंद है तो वहीं झुग्गी बस्तियों व कई गरीब लोगों में भोजन राशन को लेकर परेशानियां आना शुरू हो गई है ऐसे में भवरकुआ पुलिस ने अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाला हे जी हां शहर की सीमा के अंतिम छोर पर पढ़ने भवर कुआं थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व उनकी ब्रिगेड कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच आमजन की सेवा में लगी हुई है थाना प्रभारी विजय श्री सिसोदिया की मानें तो उनके द्वारा झुग्गी बस्तियों व जरूरतमंद लोगों में जहां दोनों समय हजारों भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं तो वहीं सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर लोगों को मास्क भी दिए जा रहे हैं और साथ ही लोगों को कोर्णाक से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
भंवरकुआं पुलिस की इस पहल के बाद आमजन व जरूरतमंद लोग जहां भोजन के पैकेट लेने के बाद उन्हें धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं तो वहीं पुलिस की इस पहल को सराहा जा रहा है