फोन पर मैलवेयर अटैक हो रहा है.
ये वायरस बेहद खतरनाक है और ये चुपके से इंस्टॉल होने के बाद ऐप में मौजूद यूज़र के सारे डेटा का ऐक्सेस ले लेता है…
इसके बाद Leech.p फोन में ‘HEUR:Trojan.AndroidOS.Triada.dd’ नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर देता है और फोन के रूट एकसेस की परमिशन दे देता है.
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच Porn देखने में सबसे आगे भारतीय, 95% बढ़ा आंकड़ा)
कैस्पर्सकी के मुताबिक ये रूट एक्सेस चीप चाइनीज़ फोन पर चले जाते हैं, जो कि एंड्रॉयड 6 या एंड्रॉयड 7 पर रन करते हैं. डराने वाली बात ये है कि इस सॉफ्टवेयर के साथ हम कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं और ना ही इसे डिलीट किया जा सकता है. इसलिए एंटीवायरस के लिए इससे ठीक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इस मैलवेयर को बेहद खतरनाक बताया है. ये चुपके से इंस्टॉल होने के बाद ऐप में मौजूद यूज़र के सारे डेटा का ऐक्सेस ले लेता है. इतना ही नहीं, जब भी कोई यूज़र इस ऐप या मैलवेयर को अनइंस्टॉल करने की कोशिश करता है, तो ये ऑटोमैटिकली फिर से इंस्टॉल हो जाता है.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इसे फोन से हटाने का एक तरीका बता दिया है.
–इसके लिए आपके एंड्रॉयड फोन में रिकवरी मोड सेटअप में जाना होगा.
— इसके बाद आप ओरिजनल फर्मवेयर से libc.so फाइल को बाहर निकालकर इंफेक्टेड फाइल से रिप्लेस कर सकते है. ये प्रोसेस आपको सिस्टम पार्टिशन से सभी मैलवेयर को हटाने से पहले करना है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 10:01 AM IST