इंदौर 13 अप्रैल 2020
विश्वस्तरीय कोरोना आपदा से निपटने में जहाँ एक ओर प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से डटे हुए हैं, वही समाज के विभिन्न अंग एवं NGOs भी अपने अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं।औऱ वही मध्य प्रदेश आईपीएस असोसिएशन इनके जज्बे को सलाम करती है। इसी क्रम में असोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में, असोसिएशन के इंदौर विंग ने पहल करते हुए लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंद लोगो के लिए फ्री भोजन पैकेट्स एवं मास्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है।. इसके क्रियान्वयन में आने वाला खर्च असोसिएशन अपने अंशदान राशि से वहन करेगी एवं मास्क और भोजन पैकेट्स का वितरण १५वी बटालियन एवं फर्स्ट बटालियन के स्टाफ के माध्यम से चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा . मध्य प्रदेश आईपीएस असोसिएशन सभी इंदौर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है, एवं आशा करती है कि हम सभी इस आपदा पर मिलकर शीघ्र विजय प्राप्त करेंगे।