
13 अप्रैल 2020
इंदौर में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग व निगम के साथ पुलिस महकमे पर भी बड़ी जिम्मेदारी है जोकि कर्फ्यू में उन्हें निभाना पड़ रही है लेकिन उसके बावजूद भी कर्फ्यू तोड़ने वालों को लेकर पुलिस परेशान है जिसको लेकर आईजी ने बीते दिनों वायरलेस सेट पर एक निर्देश दिया है।
उक्त निर्देश को लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के सामने इसे आईजी साहब की बहुत अच्छी पहल बताया है इंदौर के क्राइम ब्रांच एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि आदेश के बाद आज मैं भी चौराहे पर खड़े होकर जानने की कोशिश कर रहा हूं कि लोग किस तरह कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर के रीगल चौराहे स्थित अधिकतर लोग परमिशन लेकर या दवाई या किसी काम से बाजार आए हैं लेकिन फिर भी 20 से 25 वर्ष की उम्र के लोग अनावश्यक जो दिखाई दे रहे हैं उनसे पूछताछ के बाद उनसे चौराहों पर काम कराया जाएगा ताकि उन्हें भी पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लगे। और उन्हें समझ आएगी कितनी परेशानी में पुलिस अपना कार्यकर्ता भी निभा रही है।