
13 अप्रैल 2020
इंदौर में आज सुबह आयी रिपोर्ट में 22 नए कोरोना पॉजेटिव मामले सामने आये है।इसके अनुसार इंदौर की कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या 328 है।कुल मृतकों की संख्या हुई 33 बतादे की कल 7 मरीज के स्वस्थ होने की खबर एवं रात की रिपोर्ट में केवल 8 मामले सामने आने से लगा कि ये आंकड़े अब कम होने की राह पर है।पर इंदौर और अन्य जिलों के 1100 सेम्पल दिल्ली और इंदौर लेब में 200 सेम्पल जांच के लिए दिए जाने के बाद ये आंकड़ा निश्चित तौर पर आज और कल में रिपोर्ट आने के बाद बढ़ने की संभावना है।।