लोकडाउन
- लोकडाउन बढ़ने की आशंकाओं के बीच अब लोगों के सामने भोजन सामग्री की समस्या बढ़ गई है।संपन्न घरों में भी राशन सामग्री अब खत्म होने लगी है और जो गरीब वर्ग है उनके सामने ये संकट पहले दिन से ही है। ऐसे में इंदौर में समाजसेवा में अग्रणी राजेंद्र राठौर और अशोक खंडेलवाल मित्र मंडल पिछले दस दिनों से राशन सामग्री और खाने के पैकेट वितरित कर रहे है।क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र राठौर और शालीमार बंगलो पार्क के अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल द्वारा राशन सामग्री और भोजन के पैकेट वितरित करा रहे है। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है उन बस्तियों में तो पहले से ही राशन पहुंच रहा है लेकिन अब संपन्न घरों को भी ये सुविधा दी जा रही है क्योंकि जैसे जैसे लाॅकडाउन को बढ़ाने का विचार किया जा रहा है लोगों के सामने राशन की समस्या खड़ी हो रही है। राजेंद्र राठौर और अशोक खंडेलवाल मित्र मंडल द्वारा प्रतिदिन 400 से 500 पैकेट दाल, चावल, तेल अनाज सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं खाने के 700 से 800 पैकेट बांटे जा रहे है। इस तरह 1000 से अधिक पैकेट रोजाना वितरित किए जा रहे है। इसके लिए महिलाओं को समझाया कि सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और सैेनिटाइजर और साबुन से हाथ धोकर ही खाना बनाए। खाने के पैकेट वितरित करने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें रविवार को लाहिया काॅलोनी, कबीटखेड़ी और सुखलिया क्षेत्र में वितरित किए गए।