
ग्राहक गूगल Meet के प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल 30 सितंबर तक कर सकते हैं,
गूगल Meet प्रीमियम फीचर के तहत 250 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. साथ ही यूज़र्स डोमेन के साथ 100,000 व्यूअर्स तक का कंटेंट लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं…
गूगल Meet प्रीमियम फीचर के तहत 250 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. साथ ही यूज़र्स डोमेन के साथ 100,000 व्यूअर्स तक का कंटेंट लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा प्रीमियम फीचर्स में G Suite यूज़र्स मीटिंग भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने Meet के हालिया उछाल पर अपडेट करते हुए यह घोषणा की है. पिचाई ने कहा, ‘गूगल Meet के 2 मिलियन यूज़र्स हो गए हैं. आगे बताया कि गूगल क्लासरूम के करीब 100 मिलियन स्टूडेंट्स और टीचर्स हैं, जिन्होंने एजुकेशनल प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.
We’re now supporting 2M+ new users on Google Meet each day, and 100M students+educators on Google Classroom. To help businesses & schools stay connected, we’ve extended free access to advanced features of Meet to all @GSuite customers through Sep 30, 2020. https://t.co/RLveeT1D4z
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 9, 2020
गूगल ने इस ऑफर का वैधता उस समय बढ़ाई है, जब पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान लोग स्कूल, ऑफिस के काम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि गूगल के इस ऐलान से कंपनी को इस समय काफी फायदा होगा, जैसा कि बाकी प्लैटफॉर्म ज़ूम, स्लैक और माइक्रोसॉफ्ट टीम को हो रहा है.
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच WhatsApp का नया कदम! Group Video Calling में किया ये बड़ा बदलाव)
जानकारी के लिए बता दें कि हैंगआउट की रिब्रैंडिंग यानी कि hangout से google meet सिर्फ G Suite कस्टमर्स के लिए ही है. बाकी कंज्यूमर फोकस चैटिंग ऐप अभी भी Hangout ही है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 11, 2020, 11:16 AM IST