गुजरात से निखिल सोनी की रिपोर्ट

गाय-भैंसों की चोरी कर उनका कतल किया जा रहा था
किसी को कोरोना न हो जाए, इसलिए मेडिकल सूट पहनाया
अहमदाबाद. अहमदाबाद. बापूनगर में गाय-भैंस को चारा खिलाने के बहाने उनकी चोरी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों को कोरोना का संक्रमण न हो जाए या इनसे किसी को संक्रमण न हो जाए, इसलिए पुलिस ने इन्हें मेडिकल सूट पहनाया और लॉकअप में भेज दिया है।
गाय-भैंसों का कतल कर रहे थे
बापूनगर में गायत्रीनगर के एक मकान में कई लोग चोरी की गई गाय-भैंस का कतल कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा। वहां से मोहम्मद युसूफ उर्फ बटका शेख, मोहम्मद तौसीफ शेख, मोहम्मद सोहेल अंसारी और सेफआलम अंसारी की धरपकड़ की गई। यहां से एक गाय भी बरामद की गई।
जुर्म कुबूल किया
चारों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि वे जानवरों को चारा देने के बहाने उनकी चोरी कर लेते थे। फिर उनका कतल कर देते थे। पुलिस ने पशु संरक्षक की धारा के तहत उनका जुर्म दर्ज किया है।