
अभिषेक रघुवंशी…
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन, इंदौर, श्री विवेक शर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों को जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था जिसके तारतम्य में मैं आज दिनांक 10/04/2020 को सीआरपीसी की धारा 151 के अंतर्गत 54 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत 84 लोगों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई साथ ही पुलिस द्वारा 61 वाहनों को जप्त किया गया है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अतः लोगों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वह प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का अक्षरत: पालन करें व पुलिस विभाग को उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु मजबूर न करें।