गुजरात से निखिल सोनी की रिपोर्ट
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती राव के ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में हमने 978 नमूनों का परीक्षण किया है। जिनमें से 67 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 308 तक पहुंच गयी हैं। 258 मामले सक्रिय हैं और दो मरीजों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।
वडोदरा में 21 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, 39 हुए संक्रमित
गुजरात के वडोदरा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 21 और मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 20 लोग नागरवाड़ा के हैं। वडोदरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 39 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि वीरवार को गुजरात में 55 नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई थी। जिनमें 50 मामले अहमदाबाद, 2 सूरत, एक-एक मामला दाहोद, आनंद और छोटा उदयपुर का था।