WhatsApp ने ग्रुप वीडियो कॉल के लिए आसान तरीका उपलब्ध करा दिया है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, ऐसे में वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए नया फीचर शुरू किया है…
वॉट्सऐप ने बताया कि अब ग्रुप में ही वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे यूज़र सेलेक्ट करके 4 या उससे कम लोगों को ऐड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: WhatsApp ने बदला मैसेज Forward करने का नियम, अब सिर्फ एक चैट से कर सकेंगे शेयर
We’ve made it easier than ever to start a group call from WhatsApp for groups of 4 or less. From your group chat tap the video or voice call icon to directly start a call with everyone in the chat! ?
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) April 7, 2020
उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी ‘XYZ’ ग्रुप में जुड़े हैं और उसमें कुल 8 लोग हैं. तो इनमें से किसी 4 या उससे कम लोगों को करने के लिए पहले आपको एक को वीडियो कॉल करना होता है, और फिर एक-एक करके बाकी कॉन्टैक्ट को ऐड करने के बाद वीडियो कॉलिंग पर बात शुरू होती है. लेकिन अब इसे आसान बनाने के लिए वॉट्सऐप ने नया अपडेट वर्जन 2.20.108 पेश किया है, जिसके बाद आपको XYZ ग्रुप में ही राइट साइड की तरफ वीडियो कॉलिंग का बटन मिल जाएगा. यहां इसपर टैप करके आपको ग्रुप के जिन चार लोगों को ऐड करना है, उसे कर लें. इसके बाद ग्रुप वीडियो कॉल एक साथ शुरू होगी.
इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस समय कॉलेज, ऑफिस के लोग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का सहारा लेकर घर से काम पूरा कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग के समय दोस्त, रिश्तेदारों के बीच भी वॉट्सऐप ग्रुप कॉल काफी पसंदीदा प्लैटफॉर्म बन गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 8, 2020, 9:26 AM IST