आरोग्य सेतु ऐप के ज़रिए लोग अपने लक्षणों की जांच कर सकते हैं. साथ ही अगर कोई करोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है तो उसके संपर्क में आए लोगों का पता चल सकता है.
आरोग्य सेतु ऐप में करोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है. इस ऐप में यूज़र आसपास में मिलने वाली सहायता के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं. इस ऐप में GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा है.
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच WhatsApp का नया कदम! Group Video Calling में किया ये बड़ा बदलाव)
आरोग्य सेतु ऐप आपके स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ से पता लगाएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं. लोकेशन डेटा का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि व्यक्ति वास्तव में कहां है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आपको बताएगा कि क्या आप संक्रमित व्यक्ति से 6 फीट के भीतर हैं.आईटी मंत्रालय ने इस ऐप को 1 हफ्ते पहले ही लॉन्च किया है और कई राज्यों ने इसे डाउनलोड करने के निर्देश दिए है. इस ऐप को अब तक एक करोड़ डाउनलोड कर चुके हैं. रेलवे के सफर के दौरान डाउनलोड करना भी जरूरी हो सकता है ऐप.
(असीम मनचंदा, संवाददाता, CNBC आवाज़)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 8, 2020, 3:38 PM IST