अभिषेक रघुवंशी की रिपोर्ट
पुलिस प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर ऐसे प्रकरण आए हैं जिनमें लोगों ने प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर इंदौर जिले/शहर से बाहर जाने की चेष्ठा की है। इंदौर जिले से बाहर जाने पर संक्रमण दूसरे जिलों में भी बढ़ सकता है इसलिए पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी । न केवल ऐसे व्यक्तियों पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा साथ में उनके वाहन को भी जप्त किया जाएगा ।
इसलिए ऐसे लोगों से अनुरोध है कि पुलिस को ऐसी कार्यवाही करने का अवसर ना दें। किसी भी परिस्थिति में बिना किसी वैध अनुज्ञा के जिले/ शहर की सीमा से बाहर जाने की कोशिश न करें।
आईजी ने न केवल इंदौर शहर के पुलिस अधीक्षकों (पूर्व एवं पश्चिम) बल्कि आसपास के जिले धार ,खरगौन एवं खंडवा के पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि वह भी सीमावर्ती इलाकों में नाके लगवाएं ताकि उनके जिलों की सीमा में इंदौर शहर /जिले से कोई अनाधिकृत प्रवेश ना कर सके।
आज भी 100 से भी अधिक लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है एवं वाहन जप्त हुए हैं ।
आगामी समय में इसे और भी सघन बनाया जाएगा ताकि कोई भी इंदौर जिले शहर से बाहर अनाधिकृत आवागमन ना कर सके