गुजरात
निखिल सोनी की रिपोर्ट
कोरोना वायरस की दवा के लिए पूरी दुनिया में रिसर्च चल रहा है. हालांकि अभी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब गुजरात की तीन फार्मा कंपनियां एक महीने में 25 टन हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बनाने की तैयारी कर रही हैं.
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक निजी रेडियो स्टेशन को दिए साक्षात्कार में बताया कि राज्य की तीन कंपनियां इस दवा को अमेरिका को निर्यात करेगी. सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने किसी भी घटना से निपटने के लिए एक करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को अलग रखा है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की लगातार मांग कर रहे हैं. सीएम रूपाणी ने कहा, ‘अब जब केंद्र ने इसके निर्यात की अनुमति दे दी है, तो गुजरात इस दवा को अमेरिका भेजने के लिए तैयार है.’