वर्तमान के चुनौतीपूर्ण समय में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों को निशुल्क, सेनीटाईज्ड मास्क प्रदान करने वाले श शिव चौबे जी को किया CHAMPIONS of the Day ? के रूप मे सम्मानित
वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है, उनके लिए श्री शिव चौबे जो कि गारमेंट व्यवसायी के द्वारा फ़्रंटलाइन में लगे इन कोरोना फ़ाइटर्ज़ को डबल लेयर सेनीटाईज्ड मास्क निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं ।
जिसमें अंदर की तरफ़ नीटेट फ़ैब्रिक्स और बाहर की तरफ़ कॉटन फ़ैब्रिक का प्रयोग किया गया है ।
इस प्रकार से वे एक तरफ़ घर पर बैठे उन दिहाड़ी श्रमिकों को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं जिनका रोज़गार अचानक छिन गया है और दूसरी तरफ़ उन तमाम सुरक्षा , स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों को निशुल्क फ़ेस मास्क प्रदान कर रहे हैं जो समाज की ख़ातिर इस महामारी से आगे आकर लड़ रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक श्री शिव चौबे जी इंदौर में लगभग 58000 मास्क वितरित किये गये हैं।
श्री चौबे के अनुसार यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वे इन रक्षकों के काम आ सके और वे निरंतर यह प्रयास करते रहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा प्रशासन की मदद कर पायें ।
विगत 10 दिनों से घर से बाहर रह के इस परिस्थिति से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जब तक यह महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक मानवता की सेवा में लगे रहेंगे ।
श्री चौबे के अनुसार उनका सभी को ये बताने का सीधा और साधारण मक़सद यह है कि सभी लोग इससे प्रेरित होकर निस्वार्थ प्रदेश और देश को अपनी अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण सहयोग देने की कोशिश करे। उनका कहना है कि जो कोई भी इन दहाड़ी श्रमिंको का कोई भी सहयोग करना चाहते है तो आपका यह सहयोग अमूल्य होगा। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाए |
????♂?इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री शिव चौबे जी एवं इनकी पूरी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।