
अभिषेक रघुवंशी की रिपोर्ट
देश प्रदेश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं वही मध्यप्रदेश में इंदौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक आंकड़े सामने आए हैं ।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा विशेष इंतेज़ाम किये जा रहे है जिसके तहत आज आज कलेक्टर मनीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य सेवा में जुड़े सभी डॉक्टरों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया।
कलेक्टर मनीष सिंह ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल शिक्षकों के दल को खजराना क्षेत्र के प्रत्येक घर की सैंपल सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि डॉक्टरों का दल तैयार किया गया है यह दल जिसमे कल यह दल खजराना के लगभग 200 घरों में प्रतिदिन 14 दिनों तक सर्वे का कार्य करेगा। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा बनाई गई मोबाइल एप्लीकेशन में प्रत्येक घर के व्यक्तियों के आंकड़े दर्ज किए जाएंगे।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित लक्षणों की पहचान कर ऐसे व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श देना है। यह कदम प्रिवेंटिव मेजर के रूप में लिया गया है। इसके साथ ही आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 14 दिनों के सर्वे के लिए 14 किट प्रदान की गई हैं। जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।