
कोरोना वायरस के दिल्ली में मंगलवार तक 576 केस हो गए थे। बुधवार सुबह एक नया केस सामने आया है। इसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कोरोना वायरस है। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह ट्रैफिक पुलिस का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजेटिव मिला। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले मंगलवार को राजधानी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 576 हो गई थी। मंगलवार को 51 नए केस आए थे। कोरोना से दिल्ली में अबतक 9 की मौत हुई है। 20 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
ASI को कोरोना, भर्ती
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कोरोना से पीड़ित मिला। फिलहाल एम्स में भर्ती कराया गया। वह जिस कॉलोनी में रहता है, उसे सील किया गया। परिवार को होम क्वारंटीन होने को कहा गया, पीड़ित के संपर्क में आने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।