
मुंबई से निखिल की रिपोर्ट
भारत में महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को 150 मामले आने के बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1018 हो गई है। अभी तक कोरोना के कारण महाराष्ट्र में 64 लोगों की जान जा चुकी है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के घर के पास भी कोरोना वायरस का एक संक्रमित पाया गया है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को Covid-19 के 150 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है, जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गई है। राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है। राजधानी मुंबई में ही कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
कैसे एक चायवाले से मचा मातोश्री में हड़कंप, पढ़ें पूरी कहानी
मुंबई में एक दिन में आए 116 नए मामले
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आए Covid-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में- पुणे में 18, अहमदनगर, नागपुर और औरंगाबाद में तीन-तीन, ठाणे और बुल्ढाणा में दो-दो और सतारा, रत्नागिरि और सांगली में एक-एक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।