
थाना बाणगंगा इन्दौर द्वारा लोक प्रशांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 30 लोगो को गिरफ्तार किया गया
लोक प्रशांति भंग वालो के विरुद्ध जारी है लगातार कार्यवाही
लोक प्रशांति भंग करने वाले 30 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
लोक प्रशांति भंग करने वालो के लिये वैष्णव विश्वविद्यालय में बनाई गई विशेष जेल में निरुद्ध किया गया उक्त 30 लोगो को
इन्दौर – दिनांक 07 अप्रैल 2019 – श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा COVID-19VIRUS से आम-जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक-डॉउन किया गया है ।
जिसके पालन में थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 07.04.2020 को थाना क्षेत्र में लोक प्रशांति भंग करने वाले 30 लोगो को गिरफ्तार किया गया । जिनको वैष्णव विश्ववद्यालय सांवेर रोड इन्दौर में बनाई गई विशेष जेल नें निरुद्ध किया गया ।
थाना बाणगंगा द्वारा निम्न लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गईः-
- अनुप पिता अनिल सिंह उम्र 18 साल निवासी गणेश धाम इन्दौर,
- राजा पिता परफू उम्र 20 साल निवासी गोविंद नगर खारचा इन्दौर,
- अशोक पिता विक्रमसिंह यादव उम्र 37 साल निवासी रामनगर इन्दौर,
- छोटु पिता हरनारायण उम्र 25 साल निवासी मगरखेडा इन्दौर,
- शुभम पिता उमाशंकर उम्र 24 साल निवासी मगरखेडा इन्दौर,
- समीर पिता करामात खान उम्र 20 साल निवासी मगरखेडा इन्दौर,
- रवि पिता लालसिंह उम्र 28 साल नासी शिवनगर इन्दौर,
- विवेक पिता दिनेश नगले उम्र 19 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर इन्दौर,
- शुभम पिता रमेश कश्यप उम्र 25 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर इन्दौर,
- भूपेश पिता दिनबंधु कुशवाह उम्र 18 साल निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर,
- नरेन्द्र पिता मायादीन केवट उम्र 35 साल निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर,
- निशांत पिता नवीन सक्सेना उम्र 25 साल निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर,
- देवेन्द्र पिता सदाशिव देशमुख उम्र 25 साल निवासी जगदीश नगर इन्दौर,
- पवन पिता संतोष दवंडे उम्र 18 साल निवासी जगदीश नगर इन्दौर,
- आकाश पिता सुभाश चौहान उम्र 20 साल निवासी बाणगंगा नाका इन्दौर,
- संदीप पिता अजय सिंह उम्र 29 साल निवासी शिवनगर इन्दौर,
- राजेश पिता पूरन विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर,
- बनेसिंह पिता गणपति उम्र 27 साल निवासी दुर्गानगर इन्दौर,
- भरत पिता खण्डेराव उम्र 38 साल निवासी गंगाबाग इन्दौर,
- अरविंद पिता सुन्दरलाल उम्र 22 साल निवासी रामनगर इन्दौर,
- रितिक पिता मानसिंह उम्र 19 साल निवासी सुन्दर नगर इन्दौर,
- राहुल पिता रिशिकेस शर्मा उम्र 18 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर,
- संतोष पिता कैलाश यादव उम्र 18 साल निवासी नई बस्ती भागीरथपुरा इन्दौर,
- जय पिता महेश चौहान उम्र 18 साल निवासी बजरंगपुरा इन्दौर,
- महेन्द्र पिता भगवानदीन प्रजापति उम्र 23 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर,
- मुकेश पिता कालुसिंह मालवीय उम्र 37 साल निवासी पालाखेडा कांकड इन्दौर,
- नरेश पिता जयराम सोनी उम्र 29 साल निवासी पाटनीपुरा इन्दौर,
- दितेश पिता पिता शिवलाल पाल उम्र 37 साल निवासी गोविंदनगर खारचा इन्दौर,
- नरेश पिता संतोष चौहान उम्र 18 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर,
- शेखर पिता महेश शर्मा उम्र 35 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर,