अहमदाबाद में एक बिजनेसमैन की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद (Ahmedabad) में 55 साल का एक बिजनेसमैन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हैरानी की बात ये है कि इस बिजनेसमैन की न ट्रैवल हिस्ट्री है और घर से बाहर निकला.
दरअसल, बिजनेसमैन पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद कर रहा था. वह लॉकडाउन में फंसे लोगों को खाने के पैकेट और पानी मुहैया करा रहा था. लेकिन इस दौरान वह खुद नहीं बांट रहा था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ने अहमदाबाद नगर निगम के दक्षिण जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से बताया कि कारोबारी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
न ट्रैवल हिस्ट्री, न घर से बाहर निकला
अधिकारी ने कहा कि शख्स के संक्रमित होने का कारण अभी नहीं पता चला है. वह काफी दिनों से घर में रह रहा था. इसके अलावा उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. स्वास्थ्य अधिकारी इसके संपर्कों की तलाश कर रही हैं.अहमदाबाद में अब तक 64 केस
बता दें कि अहमदाबाद में अब तक 64 मामले सामने आये हैं, इसके बाद सूरत में 19, गांधीनगर और भावनगर में 13-13, वडोदरा 12, राजकोट 10, पोरबंदर तीन, कच्छ, मेहसाणा, गिर सोमनाथ और पाटन में दो-दो और छोटा उदयपुर, जामनगर, मोरबी और पंचमहाल में एक-एक मामले सामने आये हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 11:55 PM IST