गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 146 हुई (फाइल फोटो)
वडोदरा (Vadodara) के एक अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जो पहले से बीमार थी और उसने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की थी.
स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के एक अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जो पहले से बीमार थी और उसने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की थी.
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि महिला ने हाल में श्रीलंका की यात्रा की थी और वह अत्यधिक तनाव तथा डायबिटीज की मरीज भी थी. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के एक अस्पताल से एक और मरीज की आज छुट्टी हो गई जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 22 हो गई है.
12 मरीजों की आयु 15 से 40 वर्षसोमवार को जो नये मामले सामने आए उनमें 11 अहमदाबाद, तीन सूरत से, दो वडोदरा और एक-एक मामला मेहसाणा और पाटन के हैं. रवि ने बताया कि इनमें से अहमदाबाद के नौ और मेहसाणा के एक मरीज का निजामुद्दीन के धार्मिक कार्यक्रम से संबंध हैं. अधिकारी ने कहा कि 16 नये मरीजों में से 12 मरीजों की आयु 15 से 40 वर्ष के बीच है.
रवि ने कहा, ‘‘राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का कारण यह है कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों से नमूने लेकर अधिक जांच की गई है. कई मामले ऐसे क्षेत्रों से आये हैं जहां दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लोग वापस आये हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी संक्रमित 112 मामलों में तीन मरीज वेंटीलेटर पर हैं जबकि 109 अन्य की हालत स्थिर है.
अहमदाबाद में अब तक 64 केस
अहमदाबाद में अब तक 64 मामले सामने आये हैं, इसके बाद सूरत में 19, गांधीनगर और भावनगर में 13-13, वडोदरा 12, राजकोट 10, पोरबंदर तीन, कच्छ, मेहसाणा, गिर सोमनाथ और पाटन में दो-दो और छोटा उदयपुर, जामनगर, मोरबी और पंचमहाल में एक-एक मामले सामने आये हैं.
रवि ने कहा कि अभी तक 2879 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 32 की रिपोर्ट अभी आनी है. उन्होंने कहा कि गुजरात में 87 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं, 33 मरीजों ने विदेश यात्रा की है जबकि 26 ने अंतरराज्यीय यात्रा की है. कुल 14,054 लोगों को पृथक रखा गया है जिसमें से 12,885 घरों पर पृथक हैं, 900 सरकारी पृथक इकाइयों में और 269 निजी पृथक इकाइयों में हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 7, 2020, 12:07 AM IST