मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा सोमवार रात जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, इंदौर में सबसे ज्यादा 151 पॉजिटिव केस सामने आए हैं
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है. इनमें से अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा सोमवार रात जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, इंदौर में सबसे ज्यादा 151 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.वहीं, मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, उज्जैन में 8 पॉजिटिव मरीज में से 2 की मौत हो चुकी है. जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है और 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसी तरह भोपाल में 61 कोरोना पीड़ित मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है और 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.इसके अलावा ग्वालियर में दोनों मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज स्वस्थ हो चुका है. खरगोन में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो गई है. इसी तरह छिंदवाड़ा में भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक ने दम तोड़ दिया है. बड़वानी में 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.देश में 24 घंटे में सामने आए 693 नए मामले : स्वास्थ्य मंत्रालयउल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 693 केस सामने आए हैं, जिससे भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4067 हो गया है. इसमें से 1445 केस वे हैं जो तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. संक्रमितों में 76 प्रतिशत पुरुष हैं जबकि 24 प्रतिशत महिलाएं हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई. कल कोरोना से 30 लोग मारे गए. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु में 7 प्रतिशत है.ये भी पढ़ें-राज्यपाल के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद के वेतन में कटौती का किया ऐलान
इंदौर की घटना पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छपवाया विज्ञापन, मांगी माफी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 9:20 PM IST