
तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, हम लॉकडाउन (Lockdown) से अर्थव्यवस्था को हुई क्षति की भरपाई तो कर सकते हैं लेकिन जिंदगियां वापस नहीं ला सकते.
तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘हम लॉकडाउन (Lockdown) से अर्थव्यवस्था को हुई क्षति की भरपाई तो कर सकते हैं लेकिन जिंदगियां वापस नहीं ला सकते.’
मैं लॉकडाउन के समर्थन में हूं: केसीआर
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन हमारा एकमात्र हथियार है. हम ब्रिटेन से ऊपर नहीं हैं. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया जाए.’ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘मैं लॉकडाउन के समर्थन में हूं. इसे 15 अप्रैल से और आगे बढ़ा देना चाहिए. हम अर्थव्यवस्था को हुई क्षति की भरपाई तो कर सकते हैं लेकिन जिंदगियां वापस नहीं ला सकते.’
तेलंगाना में 3 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाववहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया था कि केसीआर ने तेलंगाना में लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन खबरों का खंडन किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से साफ किया गया है कि के चंद्रशेखर राव ने 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ाने के संबंध में सिर्फ सुझाव दिया है.
Telangana Chief Minister’s Office now clarifies that CM K Chandrasekhar Rao suggested extension of lockdown for 2 more weeks (after April 15). He took a reference from BCG report which suggested lockdown in India will be good until June 3. No announcement of extension yet. pic.twitter.com/dxLb89RapT
— ANI (@ANI) April 6, 2020
उन्होंने ऐसा बीसीजी रिपोर्ट के हवाले से कहा. इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि भारत में 3 जून तक लॉकडाउन फायदेमंद हो सकता है. इसके संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
पीएम मोदी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन खोलने संबंधित मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से 10 ऐसे क्षेत्रों की लिस्ट बनाने को कहा है, जिनपर लॉकडाउन के बाद फोकस किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय मंत्रियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने मंत्रालयों को एक बिजनेस कॉन्टीन्यूटी प्लान (Business Continuity Plan) बनाने को कहा. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वो एक इंडेक्स भी तैयार करें कि कैसे उनके काम से ‘मेक इन इंडिया’ को प्रमोट किया जा सकेगा.
राज्यों और जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें मंत्री- PM
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने मंत्रियों की लीडरशिप को सराहा और कहा कि उनके द्वारा लगातार फीडबैक मिलने से ही कोविड-19 से निपटने के लिए रणनीतियां बनाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि सभी नेता राज्यों और जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें. कोरोना वायरस हॉटस्पॉट वाले राज्यों और जिला प्रशासन पर विशेष ध्यान दिया जाए.
यह भी पढ़ें: परिवार से दूर एम्स की डॉक्टर के निकले आंसू, कहा- कोरोना के खिलाफ युद्ध है ये
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 8:27 PM IST