
पेप्सिको देगी 25,000 परीक्षण किट
पेप्सिको इंडिया (PepsiCo India) अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन के साथ भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से मुकाबला करने के लिए 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट (COVID-19 Testing Kit) और 50 लाख लोगों का खाना मुहैया कराएगी.
कंपनी ने बताया ये पहल कंपनी के वैश्विक कार्यक्रम ‘गिव मील्स, गिव होप’ का हिस्सा है. इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराने के लिए फाउंडेशन ऑफ इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक (फाइंड) के साथ समझौता किया है.
ये भी पढ़ें: बीमा कंपनियों को देना होगा कोरोना वायरस से हुई मौत पर क्लैम, नहीं कर सकते मना
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मदद के लिए कंपनियां आगे आई हैं. कोई वेंटिलेटर्स, मास्क, सैनिटाइजर्स, पीपीई किट बना रही हैं तो कोई गरीबों को मुफ्त खाना खिला रहाी हैं. रेलवे (Indian Railway) की सब्सडियरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भी हजारों बेघर और गरीब लोगों को मुफ्त भोजन प्रदान कर रही है. आईआरसीटीसी के सभी जोनल रेलवे मुख्यालयों को विशेष प्रावधान और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि संबंधित क्षेत्रों में कई क्षेत्रों में बुनियादी भोजन थोक में उपलब्ध हो.ये भी पढ़ें: SBI ने ग्राहकों को किया सावधान! किए ये काम तो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 2:40 PM IST