कोरोना का एक सैंपल जांचने में लगते हैं 16 घंटे(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस इंदौर शहर में लगातार पैर पसारता जा रहा है. अब तक रानीपुरा,दौलतगंज,टाटपट्टी बाखल,बॉम्बे बाजार,हाथीपाला, तंजीम नगर, चंदन नगर और खजराना में मरीज मिल रहे थे लेकिन अब अंबिकापुरी, सुखलिया, गांधीनगर, मोती तबेला जैसे नए-नए क्षेत्र इसकी जद में आते जा रहे हैं.
इंदौर.कोरोना वायरस (Corona virus) ने पूरी दुनिया को जितना तंग कर रखा है. उतनी ही मुश्किल उसकी जांच है. कोरोना वायरस के एक टेस्ट को पूरा करने में करीब 14 से 16 घंटे लगते हैं,क्योंकि ये टेस्ट कई चरणों से होकर गुजरता है.ऐसे हालात में जब कि कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसकी समय पर जांच स्वास्थ्य विभाग (HEALTH DEPARTMENT) के लिए एक बड़ी चुनौती है.कोरोना वायरस जिससे पूरी दुनिया कांप रही है. इसका टेसट भी टीम के पसीने छुड़ा देता है. पेशेंट का सैंपल लेकर उसकी जांच करने में करीब 16 घंटे का लंबा वक्त लगता है. पहले इंदौर की वायरोलॉजी लैब से टेस्ट पूरा होने के बाद आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में दोबारा जांच के लिए नमूने भेजे जाते थे,लेकिन अब अब कोई भी सैंपल बाहर नहीं भेजा जा रहा है. सभी सैंपल की जांच इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की लैब में हो रही है.लैब हुआ ताकतवर
इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब की क्षमता 5 गुना बढ़ा दी गई है. कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने वायरोलाजी लैब की क्षमता पांच गुनी तक बढ़ा दी गई है. कमिश्रर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पहले जहां हम अक दिन में केवल 40 टेस्ट कर पाते थे, आज की स्थिति में 200 टेस्ट कर पा रहे हैं. ये एक अच्छी उपलब्धि है, क्योंकि अब ज्यादा से ज़्यादा सैंपल्स की जांच इंदौर में ही हो जाएगी. उन्होंने कहा इस लैब के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित कुछ दूसरे संस्थानों से माइक्रो बायोलॉजिस्ट की सेवाएं ली गई हैं. लैब अब चौबीसों घंटे काम करेगा ताकि जांच जल्द हो सके.नये इलाकों में फैला वायरस
कोरोना वायरस इंदौर शहर में लगातार पैर पसारता जा रहा है. अब तक रानीपुरा,दौलतगंज,टाटपट्टी बाखल,बॉम्बे बाजार,हाथीपाला, तंजीम नगर, चंदन नगर और खजराना में मरीज मिल रहे थे लेकिन अब अंबिकापुरी, सुखलिया, गांधीनगर, मोती तबेला जैसे नए-नए क्षेत्र इसकी जद में आते जा रहे हैं. प्रशासन को भी अपनी सावधानी और निपटने के साधन बढ़ाने पड़ रहे हैं. शहर के एक दम नए इलाकों के अलावा वायरस बेटमा जैसे ग्रामीण और अर्धशहरी इलाके तक पहुंच चुका है. इन नए इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन ने 11 और केंटोनमेंट जोन बनाए हैं. इस तरह शहर में कुल 30 केंटोनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं,जहां घर-घर दस्तक देकर कोरोना वायरस की तलाश की जा रही है.ये भी पढ़ें-MP में कोरोना के 231 केस पॉजिटव, 16 की मौत, स्वास्थ्य विभाग में फैला वायरस
लॉकडाउन में भी नहीं रुकी रेत की अवैध खुदाई, भितरवार तहसीलदार पर माफिया का हमला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 2:22 PM IST