महिंद्रा ने खोली 10 रसोई
लॉकडाउन के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने अलग-अलग जगहों पर 10 किचन स्थापित किए हैं और वहां जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.
50 हजार खाना जरूरतमंदों को सप्लाई
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन के गोयनका ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कॉल पर महिंद्रा ने 10 स्थानों पर अपनी रसोई खोली है. हम इस हफ्ते 50,000 भोजन और 10,000 राशन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा चुके हैं. एक रसोई एक दिन में 10,000 लोगों को भोजन उपलब्ध करवायी जा सकती है. ये भी पढ़ें: SBI ने ग्राहकों को किया सावधान! किए ये काम तो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
On clarion call from @PiyushGoyal mahindra opened its kitchen at 10 locations. We have supplied 50000 meals, 10000 rations this week. Making our kitchen infra available for others to use for up to 10000 meals a day.Please contact @shi_joshi. @MahindraRise pic.twitter.com/mSkUHzsePB
— Pawan K Goenka (@GoenkaPk) April 5, 2020
आनंद महिंद्रा ने की वेंटिलेटर्स बनाने की पेशकश
बता दें कि पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए वेंटिलेटर्स बनाने से लेकर सैलरी तक देने का फैसला लिया है. महिंद्रा ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में लॉकडाउन करने से बढ़त मामलों में कमी आएगी और मेडिकल सुविधाओं पर भी बोझ कम होगा. हालांकि, हमारे जरूरी है कि हम कुछ टेम्पोररी हॉस्पिटल्स खोलें और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें: PM-किसान सम्मान निधि स्कीम: किसानों को खेती के लिए मिली ₹62 हजार करोड़ की मदद!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 3:18 PM IST