
चाइना में लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ गया है.
शंघाई न्यू वर्ल्ड (Shanghai New World) शॉपिंग मॉल की लाइव स्ट्रीम के दौरान महज 3 दिनों में 1,30,000 लोगों ने हिस्सा लिया है…
शंघाई के न्यू वर्ल्ड ने Douyin के ज़रिए प्रोडक्ट की लाइव स्ट्रीमिंग की है. जानकारी के लिए बता दें कि Douyin चाइना का टिकटॉक वर्जन है. Abacusnews की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीन दिनों में मॉल के 10,000 फॉलोअर्स हो गए हैं. चाइना के कई म्युजियम और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्युजियम भी लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये सामानों की प्रदर्शनी और पिंड्ओडुओ (Shopping platform) के ज़रिये गिफ्ट बेच रहे हैं.
(ये भी पढ़ें- बहुत काम का है गूगल से जुड़ा WhatsApp का ये नया ज़रूरी फीचर, जानें कैसे करेगा काम)
चीन में लाइव स्ट्रीमिंग ई-कॉमर्स बहुत तेजी से बढ़ा है. iiMedia की रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारियों ने 2019 में 433 बिलियन युआन (साढ़े चार हजार अरब रुपये) से ज्यादा का कारोबार किया. अब कोरोना वायरस महामारी के दौरान इसमें इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है, और बताया गया है कि 2020 में इसी प्रोजेक्ट में उद्योग 916 बिलियन युआन (नौ हजार अरब रुपये) का आंकड़ा छू लेगा.चाइना कंज्यूमर एसोसिएशन के सर्वे के मुताबिक लोगों को शॉपिंग का नया तरीका ज़्यादा पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये शॉपिंग ज़्यादा सोशल और इंटरएक्टिव है. यहां उन्हें प्रोडक्ट समझने में ज़्यादा आसानी हो रही है. ऐसे में चाइना के बड़े ई-कॉमर्स और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को इस ट्रेंड से काफी फायदा मिल रहा है.
Quest Mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Douyin पर फरवरी में लाइव स्ट्रीमिंग पर 28% ट्रैफिक रिकॉर्ड किया गया है, जो कि फरवरी के मुकाबले 24% ज़्यादा है. साथ ही Bilibili पर लाइव स्ट्रीमिंग का ट्रैफिक 10.7% से 12.4% रिकॉर्ड किया गया है.
लेकिन सबसे बड़ी लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग वेबसाइट Alibaba का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Toabao रहा. कंज्यूमर एसोसिएशन के 5,333 यूज़र्स पर किए गए सर्वे से पता चला है कि 70% लोगों ने Toabao इस्तेमाल किया. Toabao ने बताया कि पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट की संख्या जनवरी के मुकाबले फरवरी में 719% ज़्यादा रिकॉर्ड की गई. 57.8% के साथ Douyin दूसरे नंबर पर पाई गई, और तीसरे पर Kuaishou, जिस पर 41% की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई.
लेकिन इस लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग से कई यूज़र्स का काफी खराब एक्सपीरिएंस भी रहा है. कंज्यूमर एसोसिएशन के सर्वे के मुताबिक करीब 40% यूज़र्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा. इनमें से ज़्यादातर लोग धोखाधड़ी और फ्रॉड का शिकार हुए हैं. सर्वे में पाया गया कि ग्राहकों को इस तरह की शॉपिंग से डर है कि उन्हें फर्जी सामान बेचे जा सकते हैं.
एसोसिएशन की रिपोर्ट में पेमेंट को लेकर भी सवाल उठे हैं. कहा गया है कि कुछ प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग के दौरान खुद के पेमेंट मेथड का इस्तेमाल न करके थर्ड पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे स्कैम होने का खतरा बढ़ जाता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 12:37 PM IST