जैन मुनि के अनुसार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंदिर बंद रखने का फैसला लिया गया है.
Fight Against COVID-19: मंदिर के खुले रहने पर महावीर जयंती को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. इसलिए यह निर्णय किया गया है.
कहा- देश पहले
जैन मुनी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में हमारे लिए राष्ट्रधर्म पहले है. लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. राष्ट्रधर्म को हम पूरी तरह से निभा रहे हैं और ये ध्यान रखा जा रहा है कि मंदिर में लोग न आएं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.
Delhi: Shri Digambar Jain Ratnatraya Jain Mandir in Dwarka is closed on the occasion of #MahavirJayanti, due to #CoronaLockdown. A Jain monk says, “The temple is closed in view of the corona virus pandemic as ‘rashtra dharm’ comes first”. pic.twitter.com/QsY07iDZ5d
— ANI (@ANI) April 6, 2020
दिल्ली में 503 हुए पीड़ित
वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 503 हो गई. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है. सरकार के अनुसार रविवार को एक ही दिन में राधानी में 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं और एक शख्स की मौत हुई है. इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. कुल मामलों में से 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.
देश में कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यह वायरस अब तक भारत के 3000 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं इससे अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित रूप से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि देश भर में 274 जिले आज तक कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं. अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3374 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. कल से 472 नए मामले सामने आए हैं. कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है. कल से 11 मौतें भी हुई हैं. 267 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः COVID-19 Update: दिल्ली में संक्रमण के मामले 503 हुए, 7 हुई मृतकों की संख्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 8:34 AM IST