
वॉट्सऐप का नया फीचर फेक न्यूज़ पर रोक लगाने के लिए है.
वॉट्सऐप का ये नया ‘सर्च’ फीचर वेब/डेस्कटॉप के लेटेस्ट वर्जन पर ही काम करेगा. जानें कैसे ये गुगल से जुड़ा हुआ है…
क्या है नया ‘Search’ फीचर?
इसमें ‘Search Messages on the Web’ नाम का फीचर जुड़ेगा. वेब पर मैसेज के सामने सर्च का बटन बन जाएगा. इसके तहत यूज़र भेजे गए मैसेज को सीधे वॉट्सऐप से गूगल पर सर्च कर सकेंगे और ये चेक कर सकेंगे कि भेजा गया मैसेज फेक तो नहीं.
(ये भी पढ़ें- Xiaomi, Vivo, Samsung समेत महंगे हो गए ये 31 स्मार्टफोन्स, अब इतना करना होगा खर्च)ध्यान रहे कि सर्च का ये बटन सिर्फ Frequently Forwaded Message के सामने दिखाई देगा. ये फीचर कैसे काम करेगा इसको लेकर WAबीटाइन्फो ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

फोटो: WABetaInfo.
फोटो को देखें तो इसमें फॉरवर्ड किए गए मैसेज के सामने सर्च का आईकन बना दिखाई दे रहा है. इस आईकन पर टैप करते ही एक मैसेज पॉप-अप होगा, जिसमें लिखा है, ‘क्या आप इसे वेब पर सर्च करना चाहते हैं? ये आपके मैसेज को गूगल पर अपलोड कर देगा.’
WAबीटाइन्फो ने बताया कि इस नए फीचर को ‘frequently forwaded messages’ फीचर को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. इसके तहत फ्रिक्वेंटली फॉरर्वडेड मैसेज को चेक किया जा सकेगा कि वह फेक मैसेज तो नहीं है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 7:52 AM IST